[{{mminutes}}:{{sseconds}}] X
Пользователь приглашает вас присоединиться к открытой игре игре с друзьями .
Гїндї
(0)       Использует 1 человек

Комментарии

Ни одного комментария.
Написать тут
Описание:
 
Автор:
xcislav
Создан:
28 апреля 2022 в 22:28
Публичный:
Нет
Тип словаря:
Книга
Последовательные отрывки из загруженного файла.
Содержание:
30 отрывков, 14027 символов
1 तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
2 मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है,
यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है,
माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है,
पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
3 क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है,
लगने लगते है सब बेगाने और,
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है.
लव कोट्स हिंदी में
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
4 इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.
क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.
5 दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई,
खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई,
यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं,
जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.
हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू,
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
दिल को तेरी ही तमन्ना,
दिल को है तुझसे ही प्यार,
चाहे तू आये या न आये,
हम करेंगे इंतजार.
6 हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है,
दिवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.
समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा के,
हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.
दिल को हमारे चुराया है आपने,
दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने,
कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी,
याद करना भी सिखाया है आपने.
7 कोई खत नही, कोई खबर नही,
आपको शायद रिश्ते की कदर नही,
हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ,
शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा,
कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर.
दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही,
जगह तो दी उसने,
ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है,
कहीं से तो शुरुवात की उसने.
8 ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे,
हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे,
सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है,
जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है,
दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादे हमेशा पास रहती है.
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
9 दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे,
अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे,
हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के,
रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.
10 दिल का रिश्ता है हमारा,
दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा,
हर याद मे है चेहरा तुम्हारा,
हम साथ नही तो क्या हुआ,
जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
 

Связаться
Выделить
Выделите фрагменты страницы, относящиеся к вашему сообщению
Скрыть сведения
Скрыть всю личную информацию
Отмена