[{{mminutes}}:{{sseconds}}] X
Пользователь приглашает вас присоединиться к открытой игре игре с друзьями .
Гінді 
(0)       Использует 1 человек

Комментарии

xcislav 4 сентября 2023
उत्तम अच्छे का शत्रु है (Perfect is the enemy of good) फ़्रान्सीसी दर्शनशास्त्री वोल्तेयर द्वारा कथित एक विसूत्र है। इस के अनुसार किसी स्थिति को उत्तम बनाने की चेष्टा अक्सर हानिकारक होती है, क्योंकि या तो वह स्वर्णिम मध्य के सिद्धांत का उल्लंघन करती है या असम्भव उत्तमता की झूठी लालसा को बहाना बनाकर किसी भी सुधार-प्रयास को रोकती है।
xcislav 20 апреля 2023
करिश्मा कपूर हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। वह प्रसिद्ध कपूर ख़ानदान से हैं और करीना कपूर की बड़ी बहन हैं। इनका जन्म 25 जून 1974 को मुम्बई में हुआ था।[2] इन्हौंने बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध और इनाम जीतने वाली फ़िल्मों में काम किया है।


अनुक्रम
1 फ़िल्मी सफ़र
2 प्रमुख फिल्में
3 पुरस्कार
4 सन्दर्भ
5 बाहरी कड़ियाँ
फ़िल्मी सफ़र
करिश्मा कपूर बॉलीवुड के सुप्रशिद्ध कपूर खानदान से सम्बन्ध रखती है। हम उने लोलो के नाम से भी जानते है, उहोने अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत वर्ष 1992 में आई फिल्म " प्रेम क़ैदी " से की। करिश्मा कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है , लाजवाब अभिनय और बेहतर नृत्य उनकी कुछ खासियतें है। अपने फ़िल्मी करियर के दौरान करिश्मा ने एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार व चार फिल्म फेयर पुरस्कार अर्जित किये।
xcislav 22 марта 2023
|अंगूठाकार]]

शौचपत्र एक टिस्यू पेपर है जिसका उपयोग मल त्याग करने के पश्चात किया जाता है। यह एक औषधियुक्त कागज है जो विषाणुओं को खत्म करता है। इसका अधिकतम उपयोग पाश्चात्य देशों में होता है।
xcislav 6 марта 2023
नाभिकीय विस्फोट के परिणाम उससे निकली कुल ऊर्जा की मात्रा पर निर्भर करती है।
xcislav 6 марта 2023
खगोलीय पिंडों के अध्ययन में फोटोग्राफी का विशेष महत्वपूर्ण स्थान है। इसके दो कारण हैं--एक तो यह कि फोटोपायस (photographic emulsion) की प्रकाश ग्रहण करने की क्षमता के कारण अत्यंत मंद ज्योतिवाले पिंडों का भी स्पष्ट चित्र पर्याप्त उद्भासन देकर प्राप्त किया जा सकता है। दूसरा यह कि फोटोग्राफ द्वारा प्राप्त चित्र स्थायी होते हैं और उन्हें सूक्ष्म अध्ययन के हेतु सुरक्षित रखा जा सकता है। अत्युक्ति न होगी यदि कहा जाय कि फोटोग्राफी की कला के अभाव में आधुनिक ज्योतिर्विज्ञान का विकास इतनी दूर तक कभी संभव न होता।


अनुक्रम
1 इतिहास
2 परिचय
3 खगोलीय कैमरे का आरोपण (mounting)
4 इन्हें भी देखें
5 बाहरी कड़ियाँ
इतिहास
लई डागेयर (Louis Daguerre) द्वारा सन्‌ 1839 में फोटोग्राफी का आविष्कार होने के उपरांत 23 मार्च 1840 को न्यूयार्क के जॉन विलियम ड्रेपर (john W. Draper) ने 20 मिनट का उद्भासन देकर चंद्रमा का फोटो लिया। किसी खगोलीय पिंड का यह प्रथम फोटो चित्र था। इसके लगभग साढ़े नौ वर्ष बाद, 18 दिसम्बर 1849 को, बोस्टन के कुछ उत्साही फोटोग्राफरों ने एक नई विधि का अनुसरण कर चंद्रमा का एक अत्यंत उत्कृष्ट फोटो लिया। इस प्रयास ने खगोलीय फोटोग्राफी के प्रति जयोतिर्विदों को आकर्षित किया। इंग्लैंड और अमेरिका के कई ज्योतिर्विदों एवं फोटोग्राफरों के संयुक्तप्रयास से चंद्रमा के अनेक चित्र लिए गए।

नक्षत्रों का फोटोचित्र लेने की दिशा में हार्वर्ड वेधालय अग्रणी बना। अभिजित नक्षत्र (Vega) का एक चित्र 17 जुलाई 1850 को लिया गया। उत्कृष्ट साधनों के अभाव में वह चित्र संतोषजनक नहीं हो सका। मार्च, 1858 में रॉयल सोसाइटी की ओर से किउ वेधालय (Kew Observatory) में ड ला र्‌यू (De la Rue) के निर्देशन में सूर्य के कई चित्र लिए गए और तब से सुदूरस्थ, ज्योतिर्मय, आकाशीय पिंडों के चित्र लेने के प्रयास निरंतर होते रहे। फूको (Foucault) तथा फ़िजो (Fizeau) ने 1851 तथा 1854 में और सिराक्यूज के ए. बंधुओं (A. brothers) द्वारा 22 दिसम्बर 1870 को सूर्यग्रहण तथा रक्तज्वालाओं, सूर्यमुकुट (Corona) इत्यादि के अत्यंत सफल फोटो चित्र लिए गए।

सन 1870 में कैप्टेन ऐब्नी (Capt W. de W. Abney) ने एक विशेष प्रकार के फोटोग्राफिक पायस (emulsion) का आविष्कार किया जो लाल रंग के प्रकाश के लिये अत्यंत सुग्राही था। उस पायस से युक्त पट्टिका पर उन्होंने वर्णक्रम (spectrum) के अवरक्त (infrared) क्षेत्र में सूर्य का एक स्पष्ट चित्र प्राप्त किया। ऐब्नी का आविष्कार खगोलीय फोटोग्राफी के क्षेत्र में सचमुच एक क्रांति थी। इसी के द्वारा सन 1870-74 में डॉ॰ गाउल्ड (Fould) ने दक्षिणी गोलार्ध के अनेक प्रमुख युग्म (binaries) तारों के चित्र लिए। इसके बाद विलियम हिगिंज़ (William Higgins) ने आधुनिक श्लेष पट्टिका (gelatine plates) का आविष्कार किया, जिसने खगोलीय फोटोग्राफी की पद्धति को भी सामान्य फोटोग्राफी की ही भाँति सुगम एवं आडंबरहीन बना दिया। फिर तो असंख्य छोटे बड़े नक्षत्रों, धूमकेतुओं एवं उल्काओं के चित्र लिए जाने लगे। इंग्लैंड के ऐंसली कामन (Anslie Common) ने 30 जून 1883 को ओरायन नीहारिका का एक अत्यंत उत्कृष्ट चित्र प्राप्त किया, जिसके लिये उन्हें रायल सोसाइटी का स्वर्णपदक मिला। खगोलीय फोटोग्राफी के यंत्रों उपकरणों एवं फोटोग्राफिक पायसों तथा फोटो पद्धतियों में अत्यंत द्रुत गति से सुधार एवं विकास होते रहे और आज यह अपने विकास की प्रौढ़ता को प्राप्त कर सकी है। अब तो फोटोग्राफी की सहायता से असंख्य आकाशगंगीय (galactic) तथा पार-आकाशगंगीय (extra-galactic) नीहारिकाओं के चित्र लिए जा चुके हैं, जिनसे ब्रह्मांड के विस्तार एवं रचना के संबंध में ज्ञानकोश की निरंतर अभिवृद्धि हो रही है।

परिचय
नक्षत्रों के कांतिमानों (magnitudes) तथा ग्रहों के धरातल एवं परिवर्ती वायुमंडल की रचना तथा विशेषताओं के अध्ययन के हेतु वर्ण फोटोग्राफी का भी प्रयोग किया जाता है। यह ज्ञातव्य है कि कोई नक्षत्र सभी रंगों के लिये समान रूप से दीप्तिमान नहीं होता। इसलिए विभिन्न प्रकार के फिल्टरों और फोटोग्राफिक पायसों का योग कर विभिन्न वर्णों के क्षेत्र में उनका कांतिमान ज्ञात किया जाता है। इससे उनकी रचना, ताप, धरातल, घनत्व तथा वायुमंडल आदि के संबंध में अनेक अमूल्य जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। सन्‌ 1924 में मंगल के तथा 1927 में वृहस्पति के जो फोटोचित्र लिक (Lick) वेधालय की ओर से डब्ल्यू. एच. राइट (W. H. Wright) ने वर्णपट के अवरक्तक्षेत्र में लिए थे, उन चित्रों की वृहस्पति के सामान्य विधि से लिए गए फोटो चित्रों से तुलना करने पर जो विशेष अंतर अथवा विभिन्नता दृष्टिगोचर हुई उससे उन पिंडों के धरातल एवं वायुमंडल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई। सूर्य के डिब्बे (सौर कलंक, sun spots), सौर वर्णपट इत्यादि के चित्रों का अध्ययन करने पर उन कलंकों में चुंबकीय क्षेत्रों का अस्तित्व तथा सूर्य में होलियम, सोडियम आदि तत्वों की प्रचुरता का पता चला है।

सामान्यतया फोटोग्राफ किए जानेवाले अकाशीय पिंड दो प्रकार के होते हैं। तारों या नक्षत्रों सदृश बिंदुवत्‌ तथा ग्रहों, चंद्रमा, सूर्य अथवा नीहारिकाओं (nebulae) सदृश विस्तृत। विशद ज्योतिषीय अध्ययन के लिये खगोलीय पिंडों से आने वाले प्रकाश के वर्णचित्र (spectrum) का भी फोटो लेना पड़ता है। इन सब फोटोग्राफों से निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त होती हैं:

(1) लक्ष्य अकाशीय पिंडों के धरातल तथा वायुमंडल आदि की रचना और उन पिंडों के रूप एवं उनकी भौतिक दशाएँ तथा

(2) विभिन्न पिंडों के ज्योति एवं दीप्तिमानों की तुलनात्मक जानकारी।

खगोलीय फोटोग्राफी की प्रक्रिया सामान्य फोटोग्राफी से बहुत कुछ भिन्न होती है, क्योंकि इसे कुछ ऐसी समस्याओं का समाधान करना पड़ता है जो सामान्य फोटोग्राफी द्वारा नहीं हो सकतीं। इनमें से कुछ ये है:

(1) आकाशीय पिंडों की दूरी बहुत ही विशाल होती है और पृथ्वी के समीपस्थ तारों को छोड़कर शेष कोरी आँखों से नहीं दिखलाई पड़ते। इस कारण उन तारों के चित्र सामान्य कैमरों से नहीं खींचे जा सकते।

(2) बहुत से तारे हमसे अपरिमित दूरी पर होने के कारण परस्पर अत्यंत पास पास अथवा सटे सटे से दिखलाई पड़ते हैं, यद्यपि उनके बीच की दूरी अरबों, खरबों मील से भी कहीं अधिक होती है। इसके अतिरिक्त द्विदैहिक या युग्मक तारों (binaries) की भी अत्यधिक संख्या आकाश में छिटकी पड़ी है। सामान्य कैमरे से उन्हें पृथक्‌ कर सकना संभव नहीं होता, क्योंकि इन कैमरों के लेंसों की विभेदनक्षमता (solving power) अत्यंत सीमित होती है।

(3) सुदूरस्थ तारों की मंदता के कारण पर्याप्त दीर्घकालिक उद्भासन (exposure) देना पड़ता है, जो कभी कभी कई घंटों तक का होता है। पृथ्वी के दैनिक घूर्णन के कारण अकाशीय पिंड पूर्व से पश्चिम की ओर चलते हुए दिखलाई पड़ते हैं। इसलिये इनका फोटोचित्र लेने के लिये आवश्यक है कि कैमरे का अभिदृश्यक (objective) भी उन्हीं की गति से उसी दिशा में घूमता रहे।

इन समस्याओं का समाधान करने के हेतु खगोलीय फोटोग्राफी में व्यवहृत होनेवाले कैमरे में एक दूरदर्शी लगा होता है, जो अकाशीय पिंडों से आनेवाली प्रकाशरश्मियों को फोटोपट्टिका पर अभिसृत करता है। यह फोटो प्लेट दूरदर्शी के नेत्रक (eye-piece) के स्थान पर और अभिदृश्यक के फोकस-तल (focal plane) पर लगा होता है। ऐसे दूरदर्शी के लिए अभिदृश्य का चयन पूर्त्य उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया जाता है। अकाशीय पिंडों की धूमिलता के कारण द्रुत कैमरे का ही प्रयोग किया जाता है। किसी बिंदुवत्‌ वस्तु का फोटो लेनेवाले कैमरे की क्षिप्रता (speed) अभिदृश्यक के द्वारक या छिद्रद्वार (aperture) पर निर्भर करती है, किंतु विस्तृत वस्तु के लिए क्षिप्रता अभिदृश्यक के छिद्रांक (aperture number) अर्थात, ताल के संगमांतर (focal length) और छिद्र की निष्पत्ति पर निर्भर करती है। बिंब के उच्च विभेदन (high resolution) के लिये अधिक नाभ्यंतरवाले अभिदृश्यक की आवश्यकता पड़ती है। इस कारण कैमरे की क्षिप्रता एवं दूरदर्शी के आकार में उचित सानुपातिक संबंध को ध्यान में रखना पड़ता है।

तारों की स्थितियों एवं गतियों का मापन करने के हेतु दीर्घ नाभिवर्तक (long focus refractors) या खगोल रेखाचित्रक (astrographs) का प्रयोग किया जाता है, जो उत्तम बिंब उत्पन्न कर सकते हैं। इन वर्तकों के दूरदर्शियों द्वारा आवृत दृष्टिक्षेत्र (field of vision) साधारणतया कम होता है, अर्थात्‌ उनमें आकाश के केवल छोटे से भाग का ही स्पष्ट बिंब बन सकता है। इसके अतिरिक्त, लेंस द्वारा बनानेवाला बिंब चपटा अर्थात्‌ पट्टिका पर सर्वत्र एक सी तीव्रता वाला नहीं होता वरन्‌ उसकी तीव्रता दृष्टिक्षेत्र के केंद्र पर सर्वाधिक होती है तथा उससे परे क्रमश:द्रुत गति से घटती जाती है। खगोलीय फोटोग्राफी में यह विपथन (aberration) गंभीर त्रुटि का कारण हो सकता है। इन सब कठिनाइयों का परिहार करने के लिये अभिदृश्यक युक्त कैमरे को विस्तृतक्षेत्र कैमरा (wide-Field camera) कहते हैं। हैंबर्ग वेधशाला के वैज्ञानिक बर्दहार्ड श्मिट ने सन्‌ 1930 में ऐसे कैमरे का सर्वप्रथम निर्माण किया और रूस के डी0 डी0 माक्सुतोव (D. D. Maksntov) तथा हालैंड के ए. बॉवर्स (A. Bouwers) द्वारा सन्‌ 1940 में स्वतंत्र रूप से उसमें कुछ सुधार किए गए। साधारण तौर पर मास्कुतोव प्रणाली दीर्घ संगमांतरों के लिये तथा श्मिट प्रणाली लघु संगमांतरों के लिये उपयुक्त है। इन कैमरों का दृष्टिक्षेत्र 600 या इससे भी कुछ अधिक होता है और इनसे एक साथ ही आकाश के काफी विस्तृत भाग का पर्यवेक्षण किया जा सकता है। श्मिट प्रणाली का सर्वोत्कृष्ट व्यावहारिक रूप बेकर-नन कैमरा (Baker-Nunn) है, जो कृत्रिम ग्रहों, उपग्रहों तथा उल्काओं (meteors) के पंथों को अंकित करने के लिए बनाया गया है। इसमें प्रकाश एकत्र करने की क्षमता बहुत अधिक होती है, जिसके कारण अत्यंत अल्पावधिक उद्भासन से लगभग 55 दृष्टिक्षेत्र का अत्यंत स्पष्ट चित्र प्राप्त होता है।

खगोलीय कैमरे का आरोपण (mounting)
पृथ्वी के घूर्णन के कारण गतिमान प्रतीत होनेवाले आकाशीय पिंडों का चित्र लेने के लिए कैमरे के दूरदर्शी को इस प्रकार आरोपित करते हैं कि वह घटीयंत्र (clock work) की सहायता से पिंडों की आभासी गति की दशा में चलता रहे, जिससे उद्भासन काल में वस्तु से आनेवाली किरणें फोटो पर बिंब के स्थान पर ही पड़ती रहें और इस प्रकार बिंब पट्टिका पर जमा रहे। इसके लिए कैमरे को एक विशेष विधि से आरोपित कर देते हैं जिसे विषुवत्‌ आरोपण (equatorial mounting) कहते हैं। इसमें दो परस्पर लंबवत्‌ घूर्णाक्ष (axes of rotation) होते हैं---एक तो पृथ्वी के अक्ष के समांतर, जिसे ध्रुवीय अक्ष कहते हैं और दूसरा इसके लंवबत्‌ जिसे दिक्‌पात अक्ष (declination axis) कहते हैं। सर्वप्रथम दूरदर्शी को किसी विद्युन्मोटर द्वारा खगोलीय विषुवत्‌ वृत्त (celestial equator) के उत्तर या दक्षिण की ओर लक्ष्य तारे के दिक्‌ पात के बराबर घुमाते हैं और क्रांति कोण यंत्र को इस प्रकार क्लैंप (शिकंजे) में कस देते हैं कि वह उत्तर या दक्षिण की ओर हट बढ़ न सके। इस कारण अब दूरदर्शी केवल विषुवत्‌वृत्त के ही समांतर घूम सकता है। यही वह रेखा होगी जिसपर वह तारा चलता हुआ आभासित होगा। कैमरे से संबद्ध घटीयंत्र दूरदर्शी को ध्रुवीय अक्ष के चारों ओर इस गति से घुमाता है कि उसका एक चक्कर एक नाक्षत्र दिवस (sidereal day) में पूरा होता है। चूंकि पृथ्वी के घूर्णन के कारण आकाशीय पिंड पूर्व से पश्चिम की ओर गतिमान्‌ प्रतीत होते हैं, इसलिये दूरदर्शी की भी गति उसी दिशा में होती है। ध्रुवीय अक्ष से लगे हुए एक अंशांकित वृत्त पर दूरदर्शी का घुमाव पढ़कर यह ज्ञात किया जा सकता है कि दूरदर्शी किसी क्षण अकाश में किस दिशा की ओर संकेत कर रहा है।

इतनी सारी व्यवस्था करने पर भी एक अत्यंत महत्वपूर्ण समस्या का समाधान शेष रह जाता है। कोई तारा ज्यों ज्यों क्षितिज की ओर पड़ता है, उसके प्रकाश की किरणों को दूरदर्शी तक पहुँचने के लिये क्रमश: अधिकाधिक वायुमंडलीय दूरी पार करनी पड़ती है। चित्र 3. में देखने से यह स्पष्ट होगा कि जब कोई तारा त1 स्थिति में होता है तो पृथ्वी तल पर द स्थान पर स्थित दूरदर्शी तक उसकी प्रकाशरश्मियाँ वायु में अ द दूरी पार करके पहुँचती हैं, किंतु जब वह तारा त2 स्थिति में आता है तो प्रकाशरश्मियों को वायु में ब द दूरी पार करनी पड़ती है, जो अपेक्षाकृत अधिक है। इसलिए वायु द्वारा प्रकाश की किरणों में होनेवाले वर्तन (refraction) की मात्रा निरंतर बदलती रहती है। इस कारण किरणों के पथविचलन के लिये संशोधन करने की कोई यांत्रिक अथवा स्वचालित व्यवस्था संभव नहीं हो सकती। इसलिए प्रेक्षक को एक अन्य दूरदर्शी से तारे को देखते रहना पड़ता है और उसकी सहायता से कैमरे के दूरदर्शी को हाथ से घुमाकर इस प्रकार समयोजित करना पड़ता है कि किरणें फोटो पट्टिका पर बिंब के स्थान पर ही एकत्र होती रहें।
xcislav 2 марта 2023
तिरहुता युनिकोड ब्लक

तिरहुता ब्राह्मी लिपिसँ विकसित तिरहुता लिपिक वर्णयुक्त एक युनिकोड ब्लक छी । ई भारतक बिहार आ नेपालक तराईमे बाजल जाइवला मैथिली भाषाक प्राथमिक लिपि
xcislav 2 марта 2023
रॉस सागर (Ross Sea) अंटार्कटिका के साथ लगा हुआ दक्षिणध्रुवीय महासागर का एक सागर है, जो उस महाद्वीप के विक्टोरिया धरती और मारी बर्ड धरती क्षेत्रों के बीच स्थित है। इस सागर के पश्चिम में रॉस द्वीप, पूर्व में रूज़वेल्ट द्वीप और दक्षिण में रॉस हिमचट्टान है। अपने सब से समीपी बिन्दु पर रॉस सागर दक्षिण ध्रुव से ३२० किमी (२०० मील) दूर है। इसके पश्चिम में सोमोव सागर और पूर्व में आमुण्डसेन सागर है।[1] रॉस सागर को अंटार्कटिक सागरीय सजीव संसाधन संरक्षण समझौते (Convention for the Conservation of Antarctic Marine Living Resources) द्वारा 2016 में समुद्रीय संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जो उस समय विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र था। चूँकि यह संरक्षित क्षेत्र का दर्जा स्थाई नहीं है बल्कि 35 वर्षों के लिए है, यह अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ के संरक्षित क्षेत्रों की सूची में नहीं आता।
xcislav 26 декабря 2022
स्लाइड प्रोजेक्टर एक स्टेटिक किरण प्रादर्शी प्रदर्शन युक्ति होती है।
xcislav 15 декабря 2022
प्लूटोनियम-२४१
प्लूटोनियम-२४१ (Pu-241) प्लूटोनियम का एक समस्थानिक होता है। इसका अर्धायु काल १४ वर्ष होता है।
xcislav 25 октября 2022
मेरे दिल को छुआ है इस गीत ने. जाने कहाँ गये वो हमें इस तरह छोड़ कर पचपन की यादें

ढ़ेर सारे ऐतहासिक नाटक, किस्सा कहानी के लिए क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=1SwiRBCeRqI
मेरे दिल की धड़कन
Написать тут
Описание:
  
Автор:
xcislav
Создан:
28 апреля 2022 в 22:29
Публичный:
Нет
Тип словаря:
Тексты
Цельные тексты, разделяемые пустой строкой (единственный текст на словарь также допускается).
Содержание:
1 तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है, किसी के दिल में हम भी धड़कते है, न जाने हमें वो कब मिलेंगे, जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
2 काश यह दिल अपने बस मे होता, न किसी की याद आती, न किसी से प्यार होता.
3 कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई, जो तुम्हारे सितम भी सहे, और तुमसे मोहब्बत भी करे..!
4 सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका, मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे, वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन, ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे.
5 कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
6 मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.
7 उसके सादगी की कोई इन्तहा नहीं है, यही तो मेरे प्यार करने के वजह रही है, माना की उसमे अलग कुछ भी नहीं है, पर जो उसमे है वो किसी और में नहीं है.
8 दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
9 क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है, एक पल का इंतजार दुशवार हो जाता है, लगने लगते है सब बेगाने और, एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता है.
10 आखों की नज़र से नहीं, हम दिल की नज़र से प्यार करते है.. आप दिखे या न दिखे फिर भी, हम आपका दीदार करते है.
11 लव कोट्स हिंदी में लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है, वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है, हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है, इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
12 इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो, अगर वो आप से सच में प्यार करता है, तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
13 खामोशी तेरी मुझपे बरसती है मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है, मालूम है की मज़बूर है तू, फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है.
14 क्या पता उसकी ज़ुबान से भी इज़हार निकले, क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले, सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम, क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले.
15 धीरे से याद आ गया कोई, मेरी हर एक साँस को महका गया कोई, कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का, इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई.
16 दिल की धड़कन को जब थाम लेता हैं कोई, खयालो में अपने जब नाम लेता हैं कोई, यादे तब और भी यादगार बन जाती हैं, जब हमे हमसे ही ज्यादा जान लेता है कोई.
17 हर ख़ुशी से खुबसूरत तेरी शाम करू, अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करू, मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी, हर बार मैं ये ज़िन्दगी तेरे नाम करू.
18 उनकी जब मर्जी होती है, तब वो हमसे बात करते है, हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन, उनकी मर्जी का इंतजार करते है.
19 दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार, चाहे तू आये या न आये, हम करेंगे इंतजार.
20 हर शाम से तेरा इजहार किया करते है, हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है, दिवाने ही तो है हम तेरे, जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है.
21 समेट लो इन नाजुक पलों को, न जाने ये लम्हे कल हो ना हो, चाहे हो भी ये लम्हे, क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो ना हो.
22 सुन पगली तेरा दिल भी धडकेगा, तेरी आँख भी फड़केगी, अपनी ऐसी आदत डालूँगा के, हर पल मुझसे मिलने के लिए तडपेगी.
23 दिल को हमारे चुराया है आपने, दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने, कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी, याद करना भी सिखाया है आपने.
24 कोई खत नही, कोई खबर नही, आपको शायद रिश्ते की कदर नही, हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ, शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही.
25 किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है, अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है, खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा, कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है.
26 बेचैन दिल को और बेचैन ना कर, इश्क़ करना है तो कर एहसान ना कर.
27 दिल मे ना सही, कदमों मे ही सही, जगह तो दी उसने, ऐ अल्लाह तेरा लाख शुकर है, कहीं से तो शुरुवात की उसने.
28 ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे, हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे, सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है, जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे.
29 ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब, किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही, जो सुबह होते ही उतर जाए.
30 सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो, आपकी यादे हमेशा पास रहती है.
31 किसी एक से करो प्यार इतना की, किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे, वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार, तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे.
32 दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम, ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम, ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का, जो दिल को इतना याद आते हो तुम.
33 चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे, अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे, हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के, रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे.
34 आँखों के इशारे समझ नहीं पाते, होठों से दिल की बात कह नहीं पाते, अपनी बेबसी हम किस तरह कहें, कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते.
35 दिल का रिश्ता है हमारा, दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा, हर याद मे है चेहरा तुम्हारा, हम साथ नही तो क्या हुआ, जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा.
36 उदास लम्हों की ना कोई याद रखना, तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना, किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम, यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना.
37 कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला.
38 जब खामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
39 तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है, जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है, दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी, लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है.
40 लम्हे सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा, चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो.
41 True वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे, वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे, प्यार तो एक खामोश एहसास है, वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.
42 वो रूठकर बोला, तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यों है, हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की, हमें सारी उम्मीदे भी तो तुमसे ही है !
43 एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें, वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे, और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो, की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे.
44 जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से, प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते है आप से.
45 फ़िज़ा पर असर हवाओं का होता हैं, मोहब्बत पर असर अदाओं का होता हैं, कोई ऐसे ही किसी का दीवाना नहीं होता, कुछ कसूर निगाहो का भी होता हैं.
46 for her एक तमन्ना थी उनसे मिलने की, उनको अपनी बाँहों मे लेने की, पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये, प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था, पर हम किनारों पर ही खडे रह गये, मिले अगर कभी वो तो कहना, हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये.
47 काश मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो, की मेरी कब्र पे बना उनका घर हो, वो जब जब सोये ज़मीन पर, मेरे सीने से लगा उनका सर हो.
48 क्या अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का, मुझे भूल जाओ तो मानू की तुम्हे मुझसे मोहब्बत है.
49 किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे, आपको आँसुओ का तोहफा नहीं देंगे, आप दिल से रोये हमें याद करके, ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे.
50 झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए, किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी इज्जत ही नहीं आपसे मोहब्बत भी करते हैं.
51 for Girlfriend जान से भी ज़्यादा उन्हें प्यार किया करते थे, याद उन्हें दिन-रात किया करते थे, अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता, जहाँ बैठकर उनका इंतज़ार किया करते थे.
52 जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की, वो भी तुम्हे ही चाहे, कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की, उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये.
53 कल रात मेरी आँख से एक आँसू निकल आया, मैने उस से पूछा तू बाहर क्यों आया, तो उसने मुझे बताया की, तुम्हारी आँखों में कोई इतना है समाया, की चाहकर भी में अपनी जगह न बना पाया.
54 लोग कहते है, जिसे हद से ज्यादा प्यार करो, वो प्यार की कदर नहीं करता! पर सच तो यह है की, प्यार की कदर जो भी करता है, उसे कोई प्यार ही नहीं करता !
55 क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते, वो दर्द क्या समझेंगे.
56 दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए, हर कोई रोता नहीं आँसू बहाने के लिए, रुठने का मज़ा तो तब आता है, जब कोई अपना होता है मनाने के लिए.
57 तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा, तो नहीं. तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन, जिंदगी… नहीं!
58 मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब, गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है.
59 love quotes for him in hindi जिंदगी में अगर कोई अच्छा लगे तो, उसे सिर्फ चाहना, प्यार मत करना.. क्योंकि, प्यार ख़त्म हो जाता है लेकिन, चाहत कभी ख़त्म नहीं होती.
60 अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना, किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना, अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाँथ, पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना.
61 इश्क वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे, इश्क वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे.
62 for Boyfriend क्या तुमने कभी सोचा है, जब तुम किसी और से, बात करते हो तो, हमें कितनी जलन होती होगी.
63 आँखों की नजर से नहीं, हम दिल की नजर से प्यार करते है, आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम, आपका दीदार करते है.
64 थाम लूँ तेरा हाथ और, तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊ, जहा तुझे देखने वाला, मेरे सिवा कोई और ना हो.
65 बचपन के खिलौने सा, कहीं छुपा लूँ तुम्हें आंसू बहाऊं, पाँव पटकूं और पा लूँ तुम्हे.
66 दिल टूटने पर भी जो शख्स आपसे, शिकायत तक न कर सके, उस शख्स से ज्यादा मोहब्बत आपको, कोई और नहीं कर सकता.
67 आज हर एक पल खुबसूरत है, दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.
68 हर किसी को उतनी जगह दो, दिल में, जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या, वो आपको रुलाएगा.
69 तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी, तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी, रूठे चाहे रब मेरा मुझसे, मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी.
70 करनी है खुदा से दुआ की, तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ न मिले, ज़िन्दगी में तू मिले सिर्फ तू, या फिर ज़िन्दगी न मिले..!
71 उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी, पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
72 इश्क मे मौत से डरता कौन है, प्यार तो हो जाता है करता कौन है, आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान, और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है.
73 प्यार पर सुन्दर विचार उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी, उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी, एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है, दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.
74 जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.
75 कैसे कहू की अपना बना लो मुझे, निगाहों मे अपनी समा लो मुझे, आज हिम्मत कर के कहता हुँ, मै तुम्हारा हुँ अब तुम ही संभालो मुझे.
76 for girlfriend किसी को अपनी पसंद बनाना, कोई बड़ी बात नहीं.. पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है..!
77 एक फूल कभी दो बार नही खिलता, ये जनम बार बार नही मिलता, जिंदगी मे तो मिल जाते है हजारो लोग, मगर दिल से चाहनेवाला बार बार नही मिलता.
78 कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते, हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते, वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे, वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते.
79 लफ्ज़ो मे क्या तारीफ करू आपकी, आप लफ्ज़ो मे कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे मे पूछेंगे, मेरी आँखों मे ए जान सिर्फ तुम नज़र आओगे.
80 पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर, जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है.
81 ना चाहो किसी को इतना की, चाहत आपकी मजबूरी बन जाये, चाहो किसी को इतना की, आपका प्यार उसके लिए जरूरी बन जाये.
82 प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई, दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
83 ना चाहो इतना हमे चाहतों से डर लगता है, ना आओ इतना करीब जुदाई से डर लगता है, तुम्हारी वफाओं पे भरोसा है, मगर अपने नसीब से डर लगता है.
84 प्यार पर अनमोल विचार बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई.
85 जाने क्यों इस जहाँ मे ऎसा होता है, खुशी जिसे मिले वही रोता है, उम्र भर साथ निभा ना सके जो, जाने क्यों प्यार उसी से होता है.
86 तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
87 सपनों की दुनिया मे हम खोते चले गये, होश मे थे मगर मदहोश होते चले गये, जाने क्या बात थी उनकी आवाज मे, ना चाहते हुये भी उनके होते चले गये.
88 मुझे इस बात का गम नही की, बदल गया जमाना, मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो, कही तुम ना बदल जाना.
89 बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके, खयालों में किसी और को ला न सके, उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर, किसी और को देख के मुस्करा न सके.
90 न हो पायी आप से बाते, याद आती है वो सब मुलाक़ातें, अब गुज़रते है न दिन, न राते, जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!
91 मुस्कुरा कर मिला करो हमसे, कुछ कहा और सुना करो हमसे… बात करने से ख़ुशी मिलती है हमे, रोज़ बाते किया करो हमसे.
92 आसमान से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है, पर आप से प्यारा कोई नहीं.
93 चमन को सजाए बहुत दिन हुए, तुम्हे पास बुलाए बहुत दिन हुए, किसी दिन अचानक चले आओ तुम, हमे मुस्कुराये बहुत दिन हुए.
94 क्या बात है, बड़े चुप चाप से बैठे हो.. कोई बात दिल पे लगी है, या दिल कही लगा बैठे हो.
95 with images मोहब्बत करने वाले को, इनकार अच्छा नहीं लगता.. दुनियावालों को, इक़रार अच्छा नहीं लगता.. जब तक लड़का लड़की भाग ना जाये, घरवालों को प्यार सच्चा नहीं लगता.
96 किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो की, वो तुम्हे मिले या न मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले, तो तुम याद आओ.
97 इस ज़माने से बहुत अलग हो आप, वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप, हमारे लिए वो वक़्त ही हँसी है, जब हमे याद करके मुस्कुरा लेते हो आप.
98 कोई भी इंसान उसी व्यक्ती की बाते चुपचाप सुनता है, जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है.
99 तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है, दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है, तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं, क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है !
100 थोड़े नादान थोड़े बदमाश, हो तुम, मगर जैसे भी हो, मेरे लिए मेरी, “जान” हो तुम.
101 Dear Love, यह इश्क़ है या कुछ और यह तो पता नहीं, पर जो भी है, वह किसी और से नहीं.
102 याद उसे करो, जो अच्छा लगे, प्यार उसे करो, जो सच्चा लगे, साथ उसका दो, जो इरादों का पक्का लगे, और दिल उसे दो, जो सूरत से नहीं, दिल से सच्चा लगे.
103 मरने वाले तो एक दिन, बिना बताये मर ही जाते है… रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते है.
104 उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ! सामने न सही पर आस-पास हूँ! पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे! मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.
105 लव कोट्स इन हिंदी साथ चलने के लिए साथी चाहिए, आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए, जिन्दा रहने के लिए जिंदगी चाहिए, और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए.
106 दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे, यु ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे, वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का, और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे.
107 जब आपका सबसे करीबी व्यक्ति आप पर गुस्सा करना छोड़ दे तो समझ ले की, आप उसे खो चुके है.
108 आखिर कैसे छोड़ दू, तुझसे मोहब्बत करना… तू किस्मत में ना सही, दिल में तो है.
109 उदास न होना हम आपके साथ है, नज़र से दूर पर दिल के पास है, पलकों को बंद कर के दिल से याद करना, हम हमेशा आप के लिए एक एहसास है.
110 वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं, मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़, क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं.
111 तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई, तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई, चलो वादा रहा भूल जाना हमें, अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई.
112 बेस्ट लव कोट्स हिंदी में जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही, किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही, आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास, पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही.
113 हम चाहे तो भी भुला नही सकते, तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते, तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है, तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते.
114 कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है, कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है, पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.
115 एक खूबसूरत दिल, हजारो खूबसूरत चेहरो से ज्यादा बेहतर होता है, इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने, जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.

Связаться
Выделить
Выделите фрагменты страницы, относящиеся к вашему сообщению
Скрыть сведения
Скрыть всю личную информацию
Отмена